गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अप्रैल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बरभाठा में योग शिक्षा संगीत शिक्षा नैतिक शिक्षा एवं पुस्तकालय केंद्र का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू, अध्यक्षता नंदनी साहू, विशिष्ट अतिथि बैसाखू साहू, ईश्वरी साहू, जीतराम साहू, कबीर साह, रामानंद यदु थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री के छायाचित्र में पूजन दीप प्रज्वलन कर यज्ञ हवन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू ने कहा कि आज के परिवेश में सुधार लाने के लिए हम सभी को बच्चों के पालन पोषण व व्यवहार कुशल संस्कारवान, बनने के आग्रह किया। साथ में योग संगीत के साथ जीवन के पुस्तकों महत्व पर प्रकाश डाली। ईश्वरी साहू शिक्षा व परिश्रम को सफलता के कुंजी बताया। हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरन लाल साहू, लिखन यदु, दिलीप साहू, सागर निषाद, गनेंद्र साहू, दीनबंधु यादव, योगेश साहू, कुलेश्वर साहू, श्रीमती कमलेश साहू, हेमलता साहू, इंदु साहू, समस्त पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।