गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल। साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र द्वारा राजिम-कर्मा माता मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव के रहने वाले भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गई।
साहू समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने और मौत की सजा देने की मांग की है। बिरनपुर गांव में सभी हिंदू परिवारों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग भी की गई।
श्रद्धांजलि सभा में नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भागवत साहू, तहसील पदाधिकारी रतिराम साहू, परदेसी राम साहू, मेघनाथ साहू, डॉ.लीलाराम साहू, छन्नु साहू, फेकनू साहू, गैन्दराम साहू, तुकाराम साहू, रज्जू साहू, मयाराम साहू, मानिक राम साहू, गोपाल साहू, दीपक साहू, कन्हैया साहू, लखन साहू, आलोक साहू, लच्छीराम साहू, भागी राम साहू, सखाराम, बिसहत साहू, धनमती साहू, दुकालहिन बाई साहू, ललिता साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।