गरियाबंद

अंबेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा
15-Apr-2023 7:01 PM
अंबेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

मैनपुर, 15 अप्रैल। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मैनपुर में मनाई गई, जिसमें सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन शामिल हुए।

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक शिक्षक कॉलोनी हाईस्कूल जनपद पंचायत बस स्टैंड होते हुए युवा मंच पर पहुंची। यहां युवा मंच के संरक्षक गोविंद पटेल एवं युवा मंच के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सभी को ठंडा पिलाया गया। राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया।


अन्य पोस्ट