गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 अप्रैल। शासकीय करण एक सूत्रीय मांग को लेकर गांधी मैदान में पंचायत सचिवों द्वारा 30 वां दिन भी कलमबंद धरना जारी रहा, वहीं अनुज ठाकुर पंचायत सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित किया जाता है, जहाँ शासन की योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दिया जाता हैं, लेकिन इस बार पंचायत सचिवों के कलम बंद हड़ताल के चलते महज औपचारिकता निभाया गया। पंचायत सचिव संघ ग्राम सभा का बहिष्कार कर धरना स्थल पर ही बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाया गया।
इस दौरान सचिव संघ अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि लगातार प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा शांतिपूर्वक वार्तालाप के माध्यम से निवेदन किया जाता रहा, शासन/प्रशासन पंचायत सचिव के मांगों को अनदेखा कर बजट में शामिल नहीं किया गया, जिससे पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव में शासन के प्रति निराशा एवं दु:ख है, जो आक्रोश के रूप में आगामी दिनों में भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन के रूप में दिखाई देगा।
मनीष ध्रुव (प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ छ.ग. / सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद) एवं भुपेन्द्र ध्रुव (उपाध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद), और अपने 62 ग्राम पंचायत सरपंचों के साथ सचिवो के एक सुत्रीय मांग शासकीयकरण को जायज बताते हुए हडताल स्थल गांधी मैदान में समर्थन पत्र सौंपते हुए अपना पुर्ण समर्थन दिए एवं पंचायत सचिव की मांग को जायज बताते हुए सीएम भूपेश बघेल को एक सूत्रीय मांग को पूरा करने हेतु ज्ञापन उचित माध्यम से भेजा गया एवं 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा का बहिष्कार कर, मांग पूरी नहीं करने पर समस्त शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन नहीं करने का मंच से घोषणा किया गया, जिसमें पंचायत सचिव संघ गरियाबन्द अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर, होरीलाल शर्मा, संतराम सिन्हा, डॉ.कन्हैयालाल ध्रुव, तीजूराम चौहान, मेघलाल साहू, गोपाल सिन्हा, कन्हैयालाल देवांगन,कंचन कुमार नायक, तीजूराम कपील, भगवती ध्रुव, उमाशन्कर नागेश, शुभांगी उपाध्याय,चन्द्रिका नेताम, गोविंद सेन, किर्तन बघेल, लोकसिन्ह यादव, चैतराम साहू, रमेश सिन्हा, बलराम पटेल, ठाकुरराम ध्रुव, शिवरतन नेताम, जीवन सोम, कमलेश सिन्हा, छब्बेश्वर ठाकुर एवं सभी पंचायत के सचिवों की उपस्थिति में डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


