गरियाबंद

राजिम, 14 अप्रैल। ओबीसी मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बेमेतरा के बिरनपुर घटना की निंदा करते हुए कहा कि सीधा सादा छत्तीसगढ़़ प्रदेश तालिबानी शासक का प्रदेश बनता जा रहा है। इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी प्रदेश के मुखिया दावते इफ्तार पार्टी दे जश्न मनाने में मशगूल थे। वहीं दूसरी ओर उनके कैबिनेट मंत्री द्वारा इस घटना को छोटी बता रहा है, जबकि छत्तीसगढ़़ में धर्मांतरण लगातार सरकार के संरक्षण में जारी है।
पूर्व में नारायणपुर, कवर्धा, बसना सहित अन्य जगहों पर धर्मांतरण की घटना घट चुकी है। बिरनपुर में पूर्व में हिन्दू लडक़ी का एक विशेष समुदाय के विवाहित युवक द्वारा षड्यंत्र पूर्वक शादी कर धर्मांतरण कराया गया।
श्री साहू ने कहा कि भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़़ राज्य संभला नहीं जा रहा है छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा खोखला साबित हो गया। इसका स्पष्ट उदाहरण यह है कि लखीमपुर खीरी में जाकर मृतकों को जाकर पचास-पचास लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में आज तक किसी भी किसान गरीब मजदूर को घटना दुर्घटनावस मृतक होने पर पचास लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया गया। श्री साहू ने कहा कि भूपेश बघेल कभी केन्द्र की मोदी सरकार तो कभी भाजपा वालों पर उलूल जुलूल निरर्थक आरोप लगाते रहते है। जबकि सच्चाई यह है कि इस शांत प्रदेश में एक समुदाय विशेष को अधिक महत्त्व दिया जा रहा है। साथ ही अन्य प्रान्तों से आने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन भी नहीं होता जब तक घटना होता है, तब तक वो लापता हो जाते है।