गरियाबंद

भुनेश्वर साहू को दी श्रद्धांजलि
13-Apr-2023 11:01 PM
भुनेश्वर साहू को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 13 अप्रैल। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा 12 अप्रैल बुधवार को संध्या 6 बजे राजिम भक्तिन माता चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ग्राम बिरनपुर में दो सम्प्रदाय की झगड़े में साहू समाज के होनहार युवा भुनेश्वर साहू का निर्मम हत्या कर दिया था।

इस घटना को लेकर साहू समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया एवं इस घृणित और वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन से मांग किया गया। इसके साथ ही ग्राम बिरनपुर के सभी हिंदू परिवारों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग किया गया।

इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, टीकम साहू, संयुक्त सचिव राजू साहू, तरुण साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य चोवा राम साहू, झाड़ू राम साहू, वेदराम साहू, रामजीवन साहू, अमृत साहू, तोरण साहू, ढालसिंह साहू आदि सामाजिक लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट