गरियाबंद

आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
13-Apr-2023 2:56 PM
आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल।
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के आप नेता मोहन चक्रधारी ने आप कार्यकर्ता को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। आप की विचारधारा से पूरा देश प्रभावित हो रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में सबसे पहले बनी। इसके बाद दिल्ली के विकास को देख कर अब पूरे देश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेहतर समर्थन मिल रहा है। यदि देश की जनता इसी प्रकार से जनादेश देते रही, तो आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

श्री चक्रधारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में सरकार है। इसके अलावा गुजरात में आप के पास पांच विधायक हैं, जबकि गोवा में भी दो विधायक हैं। वहीं राज्यसभा में भी आप के पास 10 सासंद है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ रही है वहां सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जो कि हम सब के लिए ऊर्जा भरने का काम किया है। मोहन चक्रधारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी की सरकार बनेगी।
यहां की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को मौके देकर धोखा खाया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को ईमानदार, अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार देने वाली सरकार मिलनी चाहिए।


अन्य पोस्ट