गरियाबंद

प्रखर जिला संयोजक व रमेन्द्र बने महासचिव
10-Apr-2023 2:34 PM
प्रखर जिला संयोजक व रमेन्द्र बने महासचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 9 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के लिए नवीन जिला केसीजी और मोहला-मानपुर जिले के लिए पदाधिकारियों का चुनाव कराए जाने संबंधी फेडरेशन से आदेश जारी किया गया था। जिसमें 9 अप्रैल को खैरागढ़ में चुनाव संपन्न कराया गया। इसमें प्रखर शरण सिंह को जिला संयोजक एवं रमेन्द्र कुमार डड़सेना को जिला महासचिव चुना गया है।

ज्ञात हो कि नवीन जिला गठन के बाद काफी समय से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के लिए विभिन्न पदों पर चुनाव सम्पन्न कराए जाने की योजना बनाया जा रहा था, जिसे लेकर फेडरेशन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि केसीजी जिला के खैरागढ़ में 9 अप्रैल को उक्त चुनाव चुने गए पर्यवेक्षकों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। जिसके तहत फेडरेशन के सभी सदस्य और पदाधिकारी खैरागढ़ में उपस्थित हुए थे, जहां पर सर्वसम्मति से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रखर शरण सिंह को जिला संयोजक चुन लिया गया है एवं छुईखदान ब्लॉक के बीईओ रमेन्द्र कुमार डड़सेना को जिला महासचिव चुना गया है।
उक्त पदाधिकारियों को फेडरेशन के सभी सदस्यों ने बधाई देते शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट