गरियाबंद

राजिम में रोड रन प्रतियोगिता का आयोजन
10-Apr-2023 2:32 PM
राजिम में रोड रन प्रतियोगिता का आयोजन

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 अप्रैल।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय एवं जिला एथलेटिक्स संघ गरियाबंद द्वारा राजिम में रोड रन का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर एमआर निषाद ने कहा की जिला एथलेटिक्स संघ खिलाड़ी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। हारे या जीते संघर्ष करना। खेल से सीखने को मिलता है, आगे बढऩे के लिए मेहनत जरूरी है। एक दिन उसका लाभ अवश्य मिलता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई शुभकामनाएं व्यक्त किया।

कार्यक्रम को डॉ. आनंद महलवार कुलपति आईएसबीएम विश्वविद्यालय, डॉ बी पी भोल कुलसचिव, डॉ रानी झा, राधाकृष्णन पिल्ले, नपं. अध्यक्ष रेखा जितेन्द्र सोनकर, रामकुमार गोस्वमी, पुष्पा गोस्वमी ने भी सम्बोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष शरद पारकर, पूरन यादव, हरिश्चन्द्र निषाद, रमेश पटेल, धर्म वर्मा, कैलाश साहू, साधु निषाद, राजेश धीवर, सोमनाथ पटेल, रामकुमार साहू, किशोर पटेल, त्रिलोक पारकर सहित बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल थे।

कार्यक्रम में विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम मनीष कुमार 5000, द्वितीय आशुतोष बिंद 3000, तृतीय राजेश मंडावी 2000, इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम प्रिंयका साहू 5000, द्वितीय रूखमणी साहू 3000, तृतीय संध्या 2000 नगद राशि व कालेज बेग दिया गया।


अन्य पोस्ट