गरियाबंद

कांग्रेस शासन में छोटे सहकारी कर्मी हो रहे है कोपभाजन के शिकार - बजाज
06-Apr-2023 2:37 PM
कांग्रेस शासन में छोटे सहकारी कर्मी हो रहे है कोपभाजन के शिकार - बजाज

नवापारा-राजिम, 6 अप्रैल। अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों को विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं एवं समितियों के छोटे कर्मचारी कांग्रेस सरकार में लगातार कोपभाजन का शिकार हो रहें है।  उन्होंने कहा, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है सहकारी कर्मियों को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। गत वर्ष राजनांदगांव जिले के मोहला सहकारी समिति के प्रबंधक पवन वशिष्ठ की सरकारी प्रताडऩा के फलस्वरूप ब्रेनहेमरेज से मौत हो गई थी। प्रदेश में पिछले चार वर्षों में सहकारी क्षेत्र के कर्मियों के साथ दमन के अनेक उदाहरण है।

वर्तमान घटना सरकार की इसी दमनकारी नीति का परिचायक है।


अन्य पोस्ट