गरियाबंद

त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन
04-Apr-2023 2:52 PM
त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल।
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसदा में आयोजित त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन में द्वितीय दिवस मुख्य रूप से अशोक बजाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं रायपुर जिला ग्रामीण मंत्री भाजपा परदेशी राम साहू, पूर्व सरपंच मानिकचौरी हेमलता साहू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतन साहू, पूर्व सरपंच व्यासनारायण साहू, तोषण साहू सहित ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्यगण एवं आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री परदेशी राम साहू ने कहा की रामचरितमानस का एक-एक शब्द मंत्र है। भारतीय समाज तीन प्रकार से जन्म, विवाह और मृत्यु संस्कारों से बंधा हुआ है। उसमें जन्मोत्सव और विवाह उत्सव को समाज अच्छी रीति रिवाज से मनाते हैं।
 


अन्य पोस्ट