गरियाबंद

तेज रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
02-Apr-2023 7:10 PM
तेज रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम/फिंगेश्वर, 2 अप्रैल। फिंगेश्वर में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार राजिम महासमुंद मुख्य मार्ग पर फिंगेश्वर के धर्म कांटा के पास एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक युवक कोमल कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस महासमुन्द से फिंगेश्वर की ओर आ रही थी, वहीं युवक महासमुन्द की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को भी कब्जे में ले लिया है। मामले को पुलिस जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 दिन के अंदर ही यह दूसरी घटना है। जिले में बिना फि़टनेस सर्टिफिकेट के बसे मौत बन कर दौड़ रही है।


अन्य पोस्ट