गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 2 अप्रैल। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम गुण्डरदेही में सडक़ किनारे युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थानांतर्गत ग्राम गुण्डरदेही में सडक़ किनारे युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान गुण्डरदेही निवासी तुकाराम साहू के रूप में हुई है। तुकाराम अपने निजी काम से बनगवा गांव गया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा दिया है। पुलिस इस सम्बंध में परिजनों से पूछताछ कर रही है।
हत्या या दुर्घटना स्पष्ट नहीं
मृतक तुकाराम का सर फटा हुआ है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक की हत्या की गई है या दुर्घटना की शिकार हुआ है। मृतक कुछ काम से गुण्डरदेही से बाहर गया हुआ था। लोगों ने इसकी लाश सडक़ किनारे देखी। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। बहरहाल फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है।