गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 2 अप्रैल। श्री रामनवमी के पावन अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण (नवागांव) में नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व कर्मा जयंती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टहल राम साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज व प्रमुख अतिथि मोतीलाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक सभा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनाथ साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भेखराम साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति, रतीराम साहू संरक्षक राजिम मंदिर भक्तिन समिति, ब्रह्मानंद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर, तुलेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर, भोज राम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर, वीरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज खोरपा, रमेश साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज नवापारा उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओं द्वारा माता कर्मा की पूजा अर्चना कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसे गाँव की स्वजातीय महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा कलश धारण कर गाँव में भ्रमण किया गया। वही 11:30 बजे रामधुनी कार्यक्रम आमदी (धमतरी) प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को परिक्षेत्र अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू द्वारा शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन गैंदलाल साहू ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने कहा कि समाज मे सामाजिक दंड प्रक्रिया को कम से कम करते हुए धर्मांतरण पर रोक लगाई जावे। उन्होंने आगे कहा कि विधवा महिला की चूड़ी उतारने की प्रथा अब घर में किसी बुज़ुर्ग महिला के हाथों होना चाहिए एवं विधवा माता अपने संतान का मौर सौंप सकेगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि साहू समाज की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्र में एक मजबूत पकड़ है। समाज को एक नई दिशा देने के साथ साथ उन्नति की शिखर पर ले जाने के साथ साथ संस्कृति एवं संस्कार पर बल देना चाहिए। समाज में सामाजिक बंधु का सम्मान होना चाहिए। जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है। ऐसे मौके पर समाज को संगठित होकर एकजुटता पर बल देना जरूरी है। परिक्षेत्र अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व एवं जिम्मेदारी दी है उन्हें सामाजिक एकजुटता एवं संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में ईमानदारी पूर्वक कार्य करूंगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीण अध्यक्षों, पूर्व पदाधिकारियों व अतिथियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रमा साहू, हेमलता साहू, कृष्णा साहू, पवन साहू, पारसमणी साहू, शोभाराम साहू, चंद्रहास साहू, धनीराम साहू, इंद्रकुमार साहू, अवध राम, संतलाल साहू, दानीराम साहू, भुवन साहू, प्रेमलाल साहू, परदेशी राम साहू, पूरन लाल साहू, छन्नू साहू, नत्थू साहू, चंद्रकांत साहू, लीलाराम साहू, गुहाराम साहू, डोमार साहू, भागवत साहू, मतवार साहू, रामकुमार साहू, धनमती साहू, पार्वती साहू, दिनेश्वरी साहू, गीता साहू, तिलक साहू, राजेश साहू, श्यामलाल साहू, बसंत साहू, रवि साहू, विनोद साहू, हीरालाल साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।