गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 अप्रैल। रबी में बोए गए धान की फसल में किसानों को मेहनत रंग लाने लगी है धान की बालिया निकलने लगी है जो अगले 20 से 25 दिनो मे पककर तैयार हो जाएगी। किसानो की खुशी देखते ही बन रही है कि उनकी मेहनत का परिणाम विपरीत परियोजना में भीं रगं लाई है।
इस बार मौसम ने समय समय पर किसानो की काफी परेशान किया है। अभी भी बारिश और बदली की आशका बनी हुई है लगातार बदली आने के कारण फसल मे तनाछेदक बहुतायात मात्रा में होने लगी है। वहीं इस बार खेतों मे उगने वाले खरपतवार ने किसानों की कमर ही तोड दी है बाली निकलने वाली है। लेकिन खेत मे निदाई अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
किसाने की लागत 3 से 4 गुना बढ़ गई है सबसे अधिक खचे निदाई के कारण ही हो रहा है। बढ़े हुए मजदूरी इसके बावजूद कुटकी और चुहका जैसे खरपतवार को निकालना अति आवश्यकता हो गया है। वहीं दवा का छिडक़ाव भी लगातार किसान कर रहे, अभी तो इन 25 दिनों में ओर अधिक सजग रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यही वह समय रहता है। जब फसल को बचाना जरूरी रहता है। बाली निकलने के बाद भूरा माहू चाप का पकोप शुरू हो जाता है। जैसे जैसे तेज गमी पडता जाएगा बीमारी का खतरा बढ़ता ही जाएगा।