गरियाबंद

राजिम रोड रन 9 को, एथलेटिक्स संघ ने की विधायक से मुलाकात
27-Mar-2023 5:58 PM
राजिम रोड रन 9 को, एथलेटिक्स संघ ने की विधायक से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 मार्च।
  राजिम रोड़ रन  9 अप्रैल को  लेकर विधायक अमितेश शुक्ला से एथलेटिक्स संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष शरद पारकर के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट की और रोड रन को लेकर चर्चा हुई। 

इस अवसर पर शरद पारकर , रमेश पटेल , राजेश धीवर , पूरन यादव, धर्म वर्मा , राववेंद्र ध्रुव , दिलीप  साहु , साधु निषाद , रामकुमार साहू, विकास तिवारी सहित उपस्थित थे। श्री पारकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।  इस प्रतियोगिता में एम आर निषाद अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त , आईएसबीएम विश्वविद्यालय  सहित  अतिथि  के रूप में  शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में  पुरूष वर्ग में 4 व महिला वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़  रखा गया है। 

छत्तीसगढ़  के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते है यह कार्यक्रम  पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक बस स्टेण्ड राजिम में 09 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे दौड़ शुरू की जाएगी।

सभी खिलाडिय़ों को समय के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है।  जिसमें विजेता खिलाडिय़ो को 1 से 20  स्थान  ततक  दोनोँ वर्ग में नगद ईनाम व  कालेज बैग दिया जायेगा । जिसमें पुरुष  वर्ग में प्रथम 5000,दुतीय 3000,तृतीय 2000 , चतुर्थ स्थान  से 15 वे स्थान तक  1000 एवं 16 से 20 स्थान  तक 500 राशि एवं महिला वर्ग में प्रथम 5000,दुतीय 3000,तृतीय 2000 ,चतुर्थ 1000 ,1000,1000 सातवें स्थान  से 20 स्थान तक 500 नगद राशि दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट