गरियाबंद

हिंदू नववर्ष पर बाइक रैली
23-Mar-2023 9:04 PM
हिंदू नववर्ष पर बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 23 मार्च। मैनपुर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष श्रीराम सेना के तत्वावधान में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इस विशाल हिंदू भगवा रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया।  रैली के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाइ दिए ।

रैली दुर्गा मंदिर से शुरू हुई और यह भगवा रैली श्री राम श्री राम जानकी मंदिर हरदीभाटा भाटीगढ़ शिव मंदिर पहुंची वापस शिक्षक कॉलोनी दुर्गा मंच सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए वन विभाग दुर्गा मंदिर पहुंची।  इस दौरान हजारों की संख्या में  भगवा पताका लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे।

इस रैली को लेकर लोगों में खास उत्साह था और शहर में जगह-जगह जय श्री राम लिखें पोस्टर बैनर और झंडे नजर आ रहे थे।

इस विशाल भगवा मोटरसाइकिल रैली का राजनीतिक संगठनों सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठनों धार्मिक संगठन अन्य संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


अन्य पोस्ट