गरियाबंद

झेरिया धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं सामाजिक भवन का लोकार्पण आज
04-Mar-2023 7:28 PM
झेरिया धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं सामाजिक भवन का लोकार्पण आज

गरियाबन्द, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज अभनपुर बेलर परिक्षेत्र का 28वां वार्षिक सम्मेलन एवं नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को सारखी रोड अभनपुर बस्ती में आयोजित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनेंद्र साहू विधायक व पूर्व मंत्री, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी,  विशिष्ट अतिथि कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर, पार्थ वैष्णव पार्षद नगर पंचायत अभनपुर, झुमुकलाल निर्मलकर एवं  घनश्याम निर्मलकर, संरक्षक झेरिया धोबी समाज उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन एवं अतिथियों द्वारा उद्बोधन के साथ सामाजिक प्रकरण पर विचार विमर्श एवं वार्षिक आय व्यय प्रस्तुतीकरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होंगे। उक्त जानकारी छ ग ,झेरिया धोबी समाज के परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने दी।


अन्य पोस्ट