गरियाबंद

बाइक सवार खड़ी ट्रक में घुसा, मौत
04-Mar-2023 7:27 PM
बाइक सवार खड़ी ट्रक में घुसा, मौत

मैनपुर, 4 मार्च। मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाइवे मार्ग 130 सी में  शुक्रवार शाम 7.30 बजे के आसपास सडक़ हादसा में घटोद पंचायत के आश्रित ग्राम कामैपुर निवासी दयाराम नेताम (27) की मौत हो गई।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किमी दूर गरियाबंद मार्ग में चावल से भरा ट्रक सडक़ किनारे खड़ा था कि धवलपुर की तरफ से तेज रफ्तार मोटरसायकल में आ रहे एक युवक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे मोटरसायकल के साथ घुस गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आने से और सिर से भारी खून बहने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट