गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 फरवरी। संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर अनिशिचित कालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल का 27 वां दिन भी जारी रहा। शासन प्रशासन के 48 घंटे के भीतर वापस लौटने के एल्टिमेटम से भी बे खबर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं । संभागायुक्त व मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।
ज्ञात हो कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आँगन बाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते जिले के आंगन बाड़ी केंद्रों में ताला लटका पड़ा हुआ है, जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को दी जाने वाली पोषण आहार से वंचित हो रहे हैं ।
जिला अध्यक्ष मंजरी गुप्ता का कहना हैं कि हमारी मुख्य मांग हैं कलेक्टर दर से मान दिया जाए , सरकार द्वारा घोषणा पत्र में जो वायदा किया गया था, नर्सरी स्कूल व नर्सरी शिक्षका का दर्जा देने के वायदा से सरकार मुकर रही है। इसके अलावा 6 सूत्रीय मुख्य मांग जब तक पूरा नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।