गरियाबंद
राजिम मेला में लगातार पहुंचते रहे विदेशी सैलानी
18-Feb-2023 2:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी की ख्याति देश दुनिया में फैली हुई है। राजिम मेला में इस बार लगातार अलग-अलग देशों से सैलानी पहुंचते रहे।
शुक्रवार को फ्रांस के अलावा जर्मनी और स्विट्जरलैंड से विदेशी पर्यटक राजिम मेला में घूम कर आनंद ले रहे थे। कहीं चाय की चुस्की तो कहीं अन्य खाने की सामग्री का स्वाद ले रहे हैं। शुक्रवार को 6 स्विट्जरलैंड से और पांच जर्मनी के पर्यटक मेले में दो अलग-अलग टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। नागा साधुओं के दर्शन के बाद कुलेश्वर मंदिर और श्री राजीव लोचन मंदिर में भी पहुंचे थकावट लगने के बाद पेड़ की छांव के नीचे बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते नजर आए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे