गरियाबंद
राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन में सुनील तिवारी की प्रस्तुति होगी
17-Feb-2023 4:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 फरवरी। 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन समारोह 18 फरवरी महाशिवरात्रि को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर 18 फरवरी को मुख्यमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, जिसमें प्रदेश के सुप्रसिध्द कलाकार सुनील तिवारी के सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होंगे। मंच पर कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति दोपहर 4.30 से 5 बजे तक लोकमंच तिहार विजय कुमार साहू की प्रस्तुति होगी। 5.30 से 7 बजे तक पद्मश्री आर.एस. बारले द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति देंग। 7 बजे से 8 बजे तक राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन समारोह होगा। इसके बाद रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रंगझाझर के सुनील तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे