गरियाबंद

राजिम माता भोग भंडारा में भोजन करने उमड़े लोग
10-Feb-2023 2:16 PM
राजिम माता भोग भंडारा में भोजन करने उमड़े लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 फरवरी।
गृह, लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष सहयोग एवं सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. महेंद्र साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में पांचवें दिन राजिम माता भोग भंडारा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन भांटा,मूली, कुम्हड़ा,कड़ही एवं चावल परोसा गया। मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया।

भोग भंडारा का आयोजन समिति के संरक्षक रामूराम साहू, मेहतरू राम साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य कुंजबिहारी साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भेखलाल साहू, गीता साहू पारागांव, भोग भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में अपार जनसमूह इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,कुलदीप साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक रतिराम साहू,डॉ रामकुमार साहू,रामूराम साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, कुंज बिहारी साहू,छन्नू साहू,भागीरथी साहू,लखन साहू,नगर साहू संघ नवापारा अध्यक्ष रमेश साहू, राजिम अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू,महासचिव श्याम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार, नगर सचिव राजू साहू,तरुण साहू, विष्णु साहू,ईश्वरी साहू,रामकुमार साहू,राम गुलाल साहू,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू,किशन साहू,जिनेन्द्र साहू,ओंकार साहू,किशोर साहू,रोशन साहू,आशीष साहू,अमित साहू,मोहित साहू, प्रेमबाई साहू,राम बाई साहू,भावना साहू,सरोज साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

विदित हो कि राजिम माता भोग भंडारा के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था राजिम मांघी पुन्नी मेला के मेला प्रभारी एवं जिला गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एवं अनुविभागीय अधिकारी राजिम पूजा बंसल की विशेष सहयोग से तैयार किया गया है


राजिम मेला में बनी झांकिया कर रही आकार्षित
माघी पुन्नी मेला में घूमने आए मेलार्थी को कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने झांकियां बहुत आकार्षित कर रही है। जय भूलोक-नगर लोक की झांकी में भैंस पर सवार यमराज द्वार पर दिखाई दे रहा है। उन्हे देख मेलार्थी अंदर की झाँकी को देखने के लिए टिकट लेकर जा रहें है। अंदर जाने पर झाँकी में भू-लोक में होने वाले पापों को दिखाया गया है। जिसमें शराब पीने वाले, मोहल्ले में गाली-गलोज करने वाले, पढ़ाई के स्थान पर मोबाईल में गेम खेलने वाले, नेता द्वारा झूठ बोलने पर, दहेज लेने आदि ऐसे पापों की सजा झाँकी में दिखाया गया है।

इसकी सजा को नरक लोक में दिखाया गया है। जैसे शराब पीने वाले लोगों को मगरमछ खा रहा है। पढ़ाई करने के स्थान पर मोबाईल खेलने वालों को उल्टा लटका दिया जा रहा है। गाली-गलौज करने वाले को आग मे जलाया जा रहा है। झूठे नेताओं को नरकलोक में भी स्थान नहीं दिया जा रहा है। वे नरक के द्वार पर ही पछताते हुए दिखाई दे रहें है। मेला देखने आए दूजराम साहू ने अपने साथी से कहा कि लोग कहते हैं कि मरने के बाद भी स्वर्ग और नरक का ज्ञान होता है।

लेकिन माघी पुन्नी मेला एक ऐसा मेला है।
जहाँ त्रिवेणी संगम में लगे झाँकी में बताए गए बातों से हमें ज्ञात हो रहा है कि हम ऐसा कार्य करें कि हमारा जीवन सफल रहे। दूसरी झाँकी शिव धाम कि बनी हुई है। जहाँ पर शिव विवाह, हनुमान द्वारा राम की भक्ति, कौशिल्या, सुमित्रा और कैकयी द्वारा बालस्वरूप भगवान श्रीराम जी को खेल को दर्शया गया है। जैसे ही मेलार्थी आगे बढ़ते हैं तो विशाल रूप में शंकर जी को ताण्डव करते हुए दिखाई दे रहे है। जहाँ से उसके जटा से गंगा बह रही है। उन्हे देख झाँकी देख रहे मेलार्थी भी सेल्फि ले रहे है। इसके बाद एक उड़ता हुआ चुड़ैल दिखाई देती है। अंत में श्मशान घाट और भूतों का कंकाल जो बैण्ड़ बजाते हुए दिखाई दे रहे है, जिसे देख दर्शक अत्यंत प्रसन्न हो उठते हैं।


अन्य पोस्ट