गरियाबंद
थ्रीडी कोस्टर झूला बना आकर्षण का केन्द्र
08-Feb-2023 8:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 8 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला में विभिन्न प्रकार के झूले देखने को मिल रहा है। पहली बार थ्री डी कोस्टर झूला देखने को मिला। झूले के संचालक सूर्यप्रकाश साहू भखारा कुर्मातराई ने बताया कि मॉल में आम आदमी नहीं जा सकते इसके लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। इसी से प्रभावित होकर इन्होंने इस झूले का निर्माण किया।
ताकि आम आदमी भी इस झूले का आनंद उठा सके। उन्होंने बताया कि इस झूले के निर्माण में 3 से 4 लाख रूपए की लागत लगी है। इस झूले में प्रोजेक्टर साउंड सिस्टम व हाईड्रोलिक पावर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अन्दर बैठने से लगता है कि हम किसी गहरी खाई व झील के ऊपर से झूले का आनंद ले रहे हैं। अब तक 27 गांवों मे अपने झुले का आनंद लोगों को दिला चुके है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे