गरियाबंद

अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत
04-Feb-2023 3:30 PM
अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल  की मौत

मैनपुर, 4 फरवरी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की बीच से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर आए दिन वन्यजीवों की मौत हो रही है। यह घटना वन परिक्षेत्र तौरंगा कोदोमाली का है। गुरुवार की सुबह 5 बजे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत हो गई।  

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल वन कर्मी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी तोरैगा घटनास्थल पर पहुंचकर  चीतल का पोस्टमार्टम करवाया। पशु चिकित्सक डॉ.योगेश नायक ने बताया  कि चीतल के पेट में रीड की हड्डी पसली  सर एवं जबड़े में चोट लगी थी। तौरंगा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी बूखनलाल सौरी ने बताया कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत हुई है।

उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में गति को सीमित रखने के निर्देश बोर्ड कहीं दिखाई नहीं देते। वन परिक्षेत्र में हाईवे पर कोई गति अवरोध नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से गुजरते हैं करीब एक साल में भालू चीतल के अलावा दर्जनों बंदर दुर्घटना में मर चुके हैं।
 


अन्य पोस्ट