गरियाबंद

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी समस्याएं, मिले 55 आवेदन
16-Nov-2022 5:56 PM
कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी समस्याएं, मिले 55 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 नवंबर। जिला कार्यालय गरियाबंद में मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 55 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किऐ। कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी।

 उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। जनचौपाल में ग्राम सिर्रीखुर्द के परदेशीराम निषाद व ललित कुमार ने राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

ग्राम लोहझर के संतोष बघेल व ग्राम साजापाली के हरिराम ने शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम अतरमरा के दिप्ती निर्मलकर व दीपा सिन्हा ने मनरेगा योजना की राशि दिलाने, ग्राम सोहागपुर के सालिक राम ने तालाब गहरीकरण करवाने, ग्राम पंडरीपानी की विद्याधर ने वन अधिकार पट्टा भूमि पर अन्यत्र लोगों का कब्जा हटाने, ग्राम सुकलीभाठा के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम निर्माण, ग्राम सोहागपुर की सतकुमारी सोनी व कामनी गोस्वामी ने पूर्व माध्यमिक शाला में उज्ज्वल स्व सहायता समूह को पूर्वत: मध्यान्ह भोजन बनाने की अनुमति प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों ने भी आवेदन प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ रोक्तिमा यादव, एसडीएम राजिम पूजा बंसल एवं डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट