गरियाबंद

कुशवाहा युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को
09-Nov-2022 2:35 PM
कुशवाहा  युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को

मैनपुर,  9 नवंबर। कुशवाहा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 नवम्बर को रविन्द्र मंच, कालीबाड़ी चौक, रायपुर  में सुबह 10 बजे  होने जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश से स्व जातीय युवक युवती एवं अभिभावक शामिल होंगे।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत स्वजातीय बंधुओं के  साथ साथ अन्य प्रदेशों के स्वजातीय परिवारों के युवक युवती भी शामिल होंगे।  आयोजन के माध्यम से प्रदेश में कुशवाहा समाज के स्वजातीय निवासरत 2 लाख परिवार को सामाजिक एकता सामाजिक समरसता सामाजिक बंधुत्व सामाजिक सरोकार सामाजिक अखंडता का संदेश के साथ साथ भविष्य में स्वजातीय बंधुओं को उन्नति प्रगति की ओर बढऩे की दिशा और दशा निर्धारित करेगा। यह जानकारी जिला अध्यक्ष वेद नारायण कुशवाहा एवं महासचिव राजकुमार कुशवाहा  एवं मोहन कुशवाहा ने दी।
 


अन्य पोस्ट