गरियाबंद

बिग्रेडियर दास का एनसीसी कैडेट्स को कैरियर गाइडेंस
06-Nov-2022 4:59 PM
 बिग्रेडियर दास का एनसीसी कैडेट्स को कैरियर गाइडेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 गरियाबंद,  6 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य के एनसीसी प्रमुख बिग्रेडियर ए के  दास अपने प्रथम प्रवास पर गरियाबंद पहुंचे, जहां उन्होंने कन्या शासकीय उच्चत्तर  माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी विंग का निरीक्षण किया और शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के कैरियर गाइडेंस के लिए मार्गदर्शन किया।
 बिग्रेडियर दास ने कन्या विद्यालय के एनसीसी के  जूनियर विंग की छात्राओं की टुकड़ी की सलामी ली, जिसमें एएनओ रंजना परिहार उपस्थित रहीं। तत्पश्चात शास. वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को केरियर गाइडेंस हेतु उचित मार्गदर्शन किया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. जेम्स, डॉ. आर के तालवरे, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा प्राध्यापक सी. एल. तारक एवं अन्य प्राध्यापक गण, जिला शिक्षा अधिकारी करमा खरकर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर, व्याख्याता आर. एस. परिहार, देवाशीष बोस, एवं महाविद्यालयीन  स्टाप एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट