गरियाबंद
उपभोक्ता के शिकायत का समाधान बिजली बिल सुधार कर भेजा गया
24-Sep-2022 2:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 24 सितंबर । मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लेडीबहार के जोहर राम ओटी के घरेलू कनेक्शन के मासिक बिल को बिना रीडिंग कर भेजने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में विद्युत उपभोक्ता जोहर राम के मीटर का निरीक्षण सहायक यंत्री उप संभाग मैनपुर द्वारा किया गया।
निरीक्षण करने पर विद्युत मीटर जला पाया गया, जिससे मीटर में रीडिंग दर्शित नहीं हो पा रहा था। जिससे उपभोक्ता को माह अक्टूबर 2021 से 642 यूनिट का औसत बिल जारी किया गया। जांच पश्चात बिजली बिल में सुधार करते हुए उपभोक्ता को उपयोग किये जा रहे भार अनुरूप 19 हजार 100 का औसत बिल प्रदान किया गया है। कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि उपभोक्ता के विद्युत देयक में सुधार करते हुए बिजली बिल जारी किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे