गरियाबंद

श्रीसौभाग्यमति माताजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष
08-Sep-2022 3:14 PM
श्रीसौभाग्यमति माताजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के निर्वाचित अध्यक्ष टहलराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप साहू ने जैन भवन में विराजित गणिनी आर्यिका श्रीसौभाग्यमति माताजी का आशीर्वाद लेने पहुँचे। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं को धन्य मानते हुए निवेदन किया कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में खुशहाली, समृद्धि का विस्तार हो।

सर्वधर्म, सद्भाव के साथ भाई चारे की भावना का निरंतर विकास हो, शाकाहार की बाहुल्यता हो, व्यसन की न्यूनता हो, किसी का अकारण अहित न हो, ऐसा शुभाशीर्वाद प्रदान करें।  युवा उपाध्यक्ष ने माताजी से प्रार्थना की कि उनके नेतृत्व में युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक विकास हो।

भारत के आदर्श राज्यों में हमारे छत्तीसगढ़ का नाम सर्वोपरि हो। माताजी ने अपना मंगल आशीर्वाद देते हुए तिलक वंदन किया तथा राष्ट्रीय प्रतीक का बैच प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. राजेन्द्र गदिया तथा पंकज जैन ने अतिथियों को माला पहनाकर व धर्म पट्टिका ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रवि, अर्पण, प्रभात, अजीत, अतुल, अंकित, मेघा रांवका आदि उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट