गरियाबंद

लक्ष्मण झूला कुछ दिनों के लिए मरम्मत तक रहेगा बंद
25-Aug-2022 3:50 PM
लक्ष्मण झूला कुछ दिनों के लिए मरम्मत तक रहेगा बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 अगस्त। ।
संगम नदी पर बनाए गए लक्ष्मण झूला को अभी कुछ दिन के लिए बंद किया गया। अब संगम में पानी भरे होने के कारण भगवान श्री कुलेश्वर महादेव के दर्शन नहीं हो पा रहे है। श्रावण मास में लक्ष्मण झूले से होकर तकरीबन 25 लाख लोग पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुके हैं। सावन सोमवार को तकरीबन 50 से 80 हजार श्रद्धालुओं दिन भर में पहुंचकर दर्शन किए थे।

अंतिम सोमवार को एक लाख से भी अधिक पहुंचे थे। लक्ष्मण झूला की क्षमता एक साथ 10 हजार लोगों के आने जाने की है। लेकिन जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी ,लक्ष्मण झूले में इससे 2 गुना लोग एक साथ आना जाना कर रहे थे। बाढ़ देखने के लिए भी लोग लक्ष्मण झूला पहुंच रहे थे। झूले में बबलिंग (हिलने) होने लगा था। इसकी सूचना जल संसाधन संभाग के अधिकारियों को मिली। अधिकारी हरकत में आए और आवाजाही बंद कराई।

संगम नदी के मध्य स्थित लक्ष्मण झूला का निर्माण किया गया है जिसके चलते श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने से सन्नाटा पसरा है। केवल पुजारी ही मंदिर में सुबह शाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर वापस आ जाते हैं। ज्ञातव्य है कि लक्ष्मण झूला का उद्घाटन महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राजू ठाकुर ने बताया कि झूले पर लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जल संसाधन संभाग के कार्यपालन यंत्री एसके बर्मन ने बताया कि लक्ष्मण झूले का मरम्मत समय-समय पर की जाती है। सावन मास में क्षमता से ज्यादा लोग आना-जाना किए थे। इस कारण भी मरम्मत का काम कराया जाना आवश्यक हो गया था। लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट