गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12। सर्व गाड़ा समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का नवाखाई मिलन समारोह को लेकर वृंदावन कुंज रायपुर में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में नवाखाई मिलन समारोह के विषय में चर्चा किया गया।
दयालुराम गाडा नवापारा ने बताया कि 28 अगस्त को विशाल मोटरसाइकिल रैली, 31 अगस्त को उपवास, 11 सितंबर को प्रदेश स्तरीय शहीद स्मारक भवन में नवाखाई मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। बैठक में प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के रूप में किशोर महानंद, राधेश्याम बिभार, अभिमन्यु नायक, दयालुराम गाडा नवापारा, शंकर टांडी बागबाहरा, वकील टांडी अहिवारा, देव नारायण टांडी दुर्ग, महेंद्र शिखा महासमुंद, नगर निगम के एवं पार्षद घनश्याम छतरी, प्रकाश जगत, गुड्डू वैष्णव, श्रीमती सावित्री जगत, श्रीमती पूर्णिमा सोना, श्रीमती अनीता महानंद, प्रीतम महानंद, जीतू, राधे भाई, माधव छुरा आदि सैकड़ों लोग बैठक में उपस्थित थे।