गरियाबंद

मुख्यमंत्री घेराव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति
23-Aug-2022 7:53 PM
मुख्यमंत्री घेराव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अगस्त।
मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर भाजपा खोरपा मंडल अंतर्गत गांव-गांव में बैठक कर कार्यकर्ताओं एवं बेरोजगार युवाओं द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है। जिसके अंतर्गत कोलर, राखी, भरेंगाभाठा, टेकारी, संकरी सहित बूथ में कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवा एवं कार्यकर्ता आक्रोशित है। कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव प्रदेश युवा मोर्चा के नेतृत्व एवं संगठन के सहयोग से प्रदेश स्तर पर आयोजित कर सरकार को आईना दिखाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस तैयारी में जुटी हुई है। जन आंदोलन को लेकर बैठक का नेतृत्व रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी प्रहलाद रजक ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, राघवेंद्र साहू, मनीष साहू, हृदय राम साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू ने किया । 

भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को ठगकर सरकार बनाने का काम किया है। प्रदेश के युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए के हिसाब से पूरे 5 साल का 150000 देना होगा। अन्यथा प्रदेश के युवा आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ बेदखल करेगी। इस अवसर पर पुष्पा देवी साहू, टेटकू राम विश्वकर्मा, अनिल साहू, हरिश्चंद्र, नवलकिशोर साहू, मानसिंह, अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे, नरोत्तम साहू, संजय साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, चुनुराम साहू, गिरधारी साहू, मुकेश गायकवाड, नामदेव साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट