गरियाबंद

फुटकर कारोबारियों को साप्ताहिक बाजार लगाने अन्यत्र न हटाया जाए, तहसीलदार को ज्ञापन
20-Aug-2022 6:25 PM
फुटकर कारोबारियों को साप्ताहिक बाजार लगाने अन्यत्र न हटाया जाए, तहसीलदार को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 अगस्त। नगर के वर्षो से स्थाई रूप से दैनिक व साप्ताहिक बाजर लगाने वाले  फुटकर व्यापरियों को पालिका प्रसाशन द्वारा नवीन आदेशानुसार पुराने शुक्रवार  लगने वाले  साप्ताहिक बाजार को कृषि उपज मंडी में लगाने नगरपालिका द्वारा जारी आदेश के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करते हुए यथावत लगाने तहसीलदार व पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को स्थानीय सब्जी, मनिहारी, कपड़ा एवं अन्य  खुरदरा व्यवसाय करने वाले व्यापारी दैनिक दुकान लगाकर साप्ताहिक बाजार से जीवकोपार्जन वर्षो से आ रहे है , वही समय समय पर पंचायत से लेकर नगर पालिका को टैक्स देते आ रहे हैं , किन्तु विगत दिनों नगर पालिका की ओर से दैनिक बाजार अंदर लगाने कहा गया जिसका सभी व्यापारियों द्वारा सहर्ष स्वीकारते हुए अंदर लगाये गये , शुक्रवार  साप्ताहिक बाजार के दिन बाहर के व्यापारी व्यापार करने आते हैं  उन्हें मंडी प्रांगण में लगाने कहा गया उसके साथ ही स्थानीय फुटकर व्यापारियों को भी मंडी प्रांगण में ले जाने पालिका प्रशासन द्वारा कहा गया , बारबार हटाने के आदेश से परेशान  स्थानीय फुटकर व्यापारी नाराज हो विरोध करते हुए कहा कि व्यवस्तिथ दुकान  को बाहर न भेजा जावे। बल्कि बाहर के आए हुए व्यपारी जो सप्ताह में एक दिन आते है उन्हें मण्डी में भेजवाएं। हमें हमारी दुकान स्थायी रूप से गरियाबंद के हैं जो विगत कई वर्षों से व्यवसाय कर रहे है जिन्हें वहीं पुराने बजार में स्थायी रूप रहने दिया जावे का  तहसीलदार व नगरपालिका

प्रशासन को ज्ञापन सौपा । सौपे गए ज्ञापन में सभी फुटकर व्यापारियों ने कहा कि  एक सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही नहीं होने पर हमारे द्वारा अनशन को बाध्य होंगें ।

ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से  गेंदलाल सिन्हा, दिलीप सिन्हा, भीम साहू, रामजी सिन्हा, बल्लू सिन्हा, राजू देवांगन,  मानू  हबीब, हकीम, बंटी पटवा, लेखू पटवा, टीकू, किशोर सिन्हा,  बुद्धू साहू, बाबूलाल निषाद, वर्मा, मनी पटेल, राकेश चक्रधारी, गोवर्धन, बुकाला राम कपड़ा वाला,  हकीम, चाइना बाई,  भारत यादव, लिखूं पटवा, चक्रधारी और सभी सब्जी व्यापारी गण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट