गरियाबंद

बाइक से गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2022 3:04 PM
बाइक से गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  21 जुलाई ।
ओडिशा के एक आरोपी बाइक से 50 हजार के गाँजा तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास पुलिस को कोई वैध कागजात नही होने पर एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
तस्करों द्वारा अवैध  गाँजा तस्करी करने के नए नए इजाद तैयार कर गाँजा की  तस्करी करने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबन्द सिटी कोतवाली प्रभारी गौतम चन्द्र गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक ब्यक्ति ओडिशा से मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 03 ए 1912 में अवैध रूप से गांजा ला रहा है । इस सूचना के आधार पे पुलिस टीम द्वारा गरियाबंद वन विभाग के पुराना नाका के पास सूचना के आधार पे उक्त क्रमांक के मोटरसाइकिल को रोककर जांच किया गया जहां उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे में पांच किलो ग्राम गांजा को रखा हुआ था , वही उस मादक पदार्थ का उसके पास कोई वैध कागजात न होने के चलते 38 वर्षीय आरोपी सुखदेव तांडी निवासी चौटिया, थाना बांगो मुंड़ा को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट