गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 जुलाई। मुस्लिम समाज छुरा ने रविवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
छुरा और आसपास के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अता की। नमाज के बाद देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ की, फिर उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
दूसरे समाज के लोगों ने भी ईद की बधाई दी। इसके बाद अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई। इस त्योहार को बकऱीद के नाम से भी जाना जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप हाजी अब्दुल बारी भाई, हाजी अब्दुल सत्तार मेमन, हाजी अब्दुल रहमान मेमन , हाजी सत्तार खान, हाजी डॉ चिराग अली, हाजी आरिफ मेमन, हाजी राशिद रजा, अब्दुल समद खान, इस्माइल खान, सिकन्दर खान, अब्बास बेग, सरवर खान, नसीब खान, सलीम मेमन, यूनुस मेमन,कादर खान, जब्बार अली, इमरान अली, हनीफ मेमन, लक्की मेमन, मन्नान खान, जमशीर कुरैशी, इल्लु मेमन, रउफ खान, इस्माइल मेमन, जावेद चौहान और आसपास के मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।