गरियाबंद

भारसाधक समिति के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण
08-Jul-2022 3:49 PM
भारसाधक समिति के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई।
बुधवार को कृषि उपज मण्डी नवापारा में नवनियुक्त भारसाधक समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष गोपेश धु्रव, उपाध्यक्ष भागवत साहू, सदस्य कामता यादव, मोहनलाल देवांगन, खेमचंद गिलहरे,  पुष्पा साहू, व्यापारी प्रतिनिधि महेश लालवानी को मंडी सचिव रामलाल साहू ने विधायक धनेन्द्र साहू की मौजूदगी में पदभार ग्रहण कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक श्री साहू ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह अंचल की प्रसिद्ध मण्डी है। शासन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे किसान हित में ईमानदारी के साथ निभाए। किसान, व्यवसायी, मजदूर और स्टॅाफ को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखें।

नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए छग सरकार ने भारसाधक समिति नियुक्त किए हैं। इससे किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। मुख्यमंत्री और विधायक धनेन्द्र साहू ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उनके मंशानुरूप मंडी का संचालन ठीक तरह से चलेगा। नवनियुक्त भारसाधक समिति के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव ने कहा कि हमारे विधायक धनेन्द्र साहू जी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानीराम साहू, राईसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णकुमार चक्रधारी, जिला कंाग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, संध्या राव, मंगराज सोनकर, अनुप खरे, मेघनाथ साहू, रामा यादव, ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, शिखरचंद बाफना, राजा चावला, राकेश सोनकर, कोमल चक्रधारी, गोपाल साहू, जीवन साहू, माखन निषाद, भोजराम साहू, जवाहर जिवनानी, रमेश टाटिया, मंडी सचिव रामलाल साहू, स्टॉफ के हेमलाल टण्डन, तेजराम वर्मा, संतोष चक्रधारी आदि मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट