गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जून। चंपारण में धरसीवां के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अग्निपथ पर पत्रवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ एक तरह से ट्रेंड चल रहा है और इसे विशेषकर कांग्रेस कर रही है।
दोनों ने कहा कि मोदी भारत को शांतिकुंज बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस अग्निकुंड बनाना चाह रही है इसलिए युवा वर्ग कांग्रेस की नियत को समझे। पटेल एवं बजाज ने कहा कि बहुत ही सुनियोजित ढंग से पीएम मोदी के बारे में भडक़ाना, तोडफ़ोड़ कराना ये कार्य किए जा रहे हैं। दोनों ने बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस नेता आशिफ मेमन का नाम लेकर कहा कि बिहार की तरह यहां भी तोडफ़ोड़ कर भाजपा कार्यालय को आग लगा दी जाए ऐसा कहा जा रहा है। देश में अराजकता फैलाने का उपक्रम किया जा रहा है। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस विचलित हो गई है।
कुछ ही राज्य उनके बचे हैं उसे भी वो आने वाले समय में खो देगी। कांग्रेस शुरू से ही सेना को कमजोर करने में लगी है।
अग्निपथ योजना में 4 साल के लिए भर्ती होगी। 11 लाख 75 हजार का पैकेज मिलेगा लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है। वह नौजवानों को बरगलाने में, भ्रमित करने में लगी है। नेताद्वय ने कहा कि यदि किसी को असहमति है तो इसका मतलब यह नहीं है कि अराजकता पैदा करे। बजाज एवं पटेल ने सीएम के बारे में कहा कि उन्होंने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन अब तक 20 हजार लोगों को ही मिल पाया है। नेता द्वय का कहना हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बीते मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक अग्निपथ योजना को मंजूरी दी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी पहल है, जिसके माध्यम से देश के भविष्य निर्माता युवाओं को राष्ट्र सेवा और देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अमूल्य अवसर मिला है। इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और भी सशक्त होगा। चार साल की सेवा के बाद सबसे बेहतरीन 25 फीसदी अग्निवीरों को नियमित कैडर में जगह मिलेगी। शेष 75 फीसदी अग्निवीर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) राज्य पुलिस बल अन्य सरकारी या कॉपोर्रेट नौकरियों में चयन के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य उम्मीदवार की तुलना में अधिक सक्षम होंगे और योग्यता के आधार पर नौकरी पाने में अधिक सफल होंगे।
इसी तरह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम और हरियाणा सरकार ने भी अपने-अपने राज्यों की पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। प्रेस कांफ्रेंस में जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, जिला मंत्री परदेशी साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, शोभाराम साहू, अजीत चौधरी, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, विभा अवस्थी सहित कई नेता मौजूद थे।