गरियाबंद

हरिहर स्कूल पहुंचे थाना प्रभारी, नशा से दूर रहने दिया संदेश
24-Jun-2022 4:40 PM
हरिहर स्कूल पहुंचे थाना प्रभारी, नशा से दूर रहने दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जून।
अंचल के प्रतिष्ठित शासकीय हरिहर आदर्श उच्च माध्यमिक शाला में नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत नशा से मुक्ति के गुर बताए गए। थाना गोबरा नवापारा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के विभिन्न उपायों को बताते हुए कहा कि हौसला बनाये रखे और नशा पान से दूर रहें। 

नशा से हम सभी को दूर रहना चाहिए। नशा ही नाश की जड़ है। नशे से घर परिवार तथा स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता है। नशे से ही व्यक्ति एवं परिवार का सर्वनाश हो जाता है। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में छात्रों को विस्तार से बताते हुए नशा पान से हमेशा दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों के जिज्ञासाओं को भी शांत कराया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य संध्या शर्मा, शिवनंदन देवांगन, महेश राम नेताम, बीएल अवसरिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट