गरियाबंद

युवक पर चाकू से हमला, गिरफ्तार
24-Jun-2022 4:36 PM
युवक पर चाकू से हमला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जून।
ग्राम कुर्रा में युवक पर चाकू से हमला करने वाले को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर भानपुरी कर रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पटेवा निवासी यशदेव महिलवार (24) 2 दिन पूर्व अपने मोटरसाइकिल में ग्राम कुर्रा बस स्टैंड से ग्राम पटेवा जा रहा था। इस दौरान ग्राम दतरेंगा रायपुर से आए बराती रोड में डीजे बजा कर नाच रहे थे। तभी रास्ता मांगने की बात को लेकर विवाद होने पर भीड़ में से एक अज्ञात व्यक्ति अपने पास रखे धारदार चाकू से जान से मारने की नियत से यशदेव के पेट में चाकू मार दिया। 

इस मामले में यशदेव ने नवापारा थाना में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी भानपुरी रायपुर का रहने वाला है। 

आरोपी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन पर तत्काल नवापारा पुलिस टीम बनाकर आरोपी को घेराबंदी कर घर से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय रायपुर 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट