गरियाबंद

गाज से तेंदुए की मौत
22-Jun-2022 1:11 PM
गाज से तेंदुए की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 22 जून।
गरियाबंद जिले के परसुुली वन परिक्षेत्र में मंगलवार को तेंदुआ की मौत हो गई। उसका शव मंगलवार रात जंगल में पड़ा मिला, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अफसरों का कहना है कि तेंदुए के शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है, हालांकि आकाशीय बिजली से मौत की आशंका जताई जा रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम सडक़ परसुली वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 371 में एक तेंदुआ मृत पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी वन अमला के साथ मौका स्थल पहुंच मृत तेंदुआ का शव कब्जे में लेकर परसुली रेन्ज के नर्सरी में रखा गया, जिसका आज सुबह डीएफओ मंयक अग्रवाल, उदंती सीता नदी उप निदेशक, एसडीओ वन मनोज चन्द्राकर, परिक्षेत्र अधिकारी एके भट्ट की उपस्थिति में पशु चिकित्सक डॉ सुधीर पंचभवे एवं डाक्टरों टीम द्वारा पीएम कर शव को नर्सरी में जलाया गया। उक्त तेंदुआ का आकाशीय बिजली से स्वभाविक मौत बताया जा रहा है

 


अन्य पोस्ट