गरियाबंद

बाइक से गांजा तस्करी, राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार
01-Jun-2022 4:02 PM
बाइक से गांजा तस्करी, राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 1 जून।
बाइक से गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी राजस्थान के है।
31 मई को  विस्वस्थ मुखबिर से सूचना मिला कि 2 मोटर साइकल में 3 व्यक्ति सवार होकर गांजा रखकर मैनपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहें हैं। जिनकी सूचना मिलने पर  पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पुलिस ने पड़ताल किया। पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया।

उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक के पैकेट में बंधे 4 पैकेट में गांजा मिला, जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी में शाहरुख खान (28) निवासी अनंतपुरा जिला कोटा   (राजस्थान), रईस मोहम्मद (32) निवासी ग्राम कनवास थाना अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान),  विष्णु पांचाल  (52) निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किए है। सामग्रियों में 40 किग्रा गांजा चार लाख, 2 नग मोटरसाइकिल जब्त किए है।


अन्य पोस्ट