गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 30 मई। नगर के वार्ड रावनभाठा स्थित तालाब में पानी समस्या की -गर्मी शुरू होते ही हर साल की समस्या है तालाब सुख जाना। जिससे वार्ड वासियों व मवेशियों भरी गर्मी में पानी तलाशते हैं, इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी तब होती हैं जब पास ही मुक्ति धाम हैं, जहाँ दाह सँस्कार बाद तालाब कार्यक्रम के लिए गर्मी के दिनों तालाब में पानी सूख जाता हैं, जिसे लेकर वार्ड वासियों की इन्ही समस्याओं की जानकारी मिलते ही राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष समस्या से अवगत होने लोगों के पास पहुँच नगर पालिका सीएमओ को जानकारी दिया गया तब नगरपालिका सफाई अधिकारी केस नाथ साहू ने कहा कि आज शाम तक सफाई और मोटर पंप चालू हो जाएगा ।
गरियाबंद जिला मुख्यालय में इस तरह की समस्या होना बड़े दुर्भाग्य की बात है, जबकि कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी है। जहां रावनभाठा वार्ड के लोग बर्षों से तालाब की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से निजात दिलाने वाला कोई नहीं। नगर पालिका चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये गये थे कि जीतने के बाद तालाब का सौन्दर्यीकरण करेंगे नाली की सफाई और पानी की सभी समस्या को दूर करेंगे पर यह सब तो चुनाव जीतने तक ही सीमित रह गया, जितने के बाद तो तो सिर्फ फोन करते रहो, वार्ड के लोगों ने लोगों ने बताया कि पालिका में कई बार आवेदन भी दे चुके केवल आश्वासन ही मिलता हैं।
उक्त तालाब की समस्या की जानकारी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल को लगते ही उन्होंने कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हाफिज खान और प्रेम सोनवानी को भेज कर तालाब की समस्या से अवगत होने को कहा और अधिकारी को तत्काल तालाब में साफ सफाई और नहाने के लिए मोटर पंप चालू करने को कहा जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके। मों हाफिज खान ने नगरपालिका सफाई अधिकारी को आज शाम तक साफ सफाई और मोटर पंप चालू करने को कहा जिससे सफाई अधिकारी केस नाथ साहू ने कहा कि आज शाम तक सफाई और मोटर पंप चालू हो जाएगा। मों हाफिज खान ने वार्ड की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द समस्या दूर नहीं होने पर नगर पालिका प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।