गरियाबंद

शिविर में बताए कैंसर के लक्षण और रोकथाम के उपाय
29-May-2022 4:53 PM
शिविर में बताए कैंसर के लक्षण और रोकथाम के उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई। 
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना अंतर्गत 28 मई को नवागांव (ल) में बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर एवं परियोजना के संचालन एवं अनुरक्षण पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जागरूकता शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया। उक्त आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में कैंसर के लक्षण और रोकथाम के विषय में विशेष जानकारी देना था।

इस शिविर में बालको मेडिकल सेन्टर से डॉ वेनुगोपल मार्गेकर, डॉ शिवानी जायसवार, डॉक्टर पवन पात्रे द्वारा कैंसर से संबंधित समस्त जानकारी शिविर में आये लाभार्थियों को दिया गया तथा महिलाओं में स्तन कैंसर की जॉच की गई। सहयोगी के रूप नर्स फातिमा खातून एवं माधुरी निर्मलकर उपस्थित थी। शिविर में उपस्थित इंद्र कुमार साहू द्वारा बालको हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमें लाभार्थियो एवं अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा बीएमसी से मिलने वाले सेवाओं और उपयोगिता को सराहा गया। इसमें 100 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया।

शिविर में कैंसर जागरुकता के अतिरिक्त बीपी, शुगर टेस्ट तथा अन्य रोगों सम्बंधित जांच भी किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर कंचन साहू, कामता तिग्गा, नंद घर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता श्रीमती हीरा बाई साहू, सहायिका श्रीमती तारीका सेन, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती खेमिन साहू, सरपंच भागवत साहू का अहम योगदान रहा। जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर प्रोग्राम के रायपुर जिला प्रबंधक धर्मेंद्र साहू एवं पंकज वर्मा द्वारा किया गया। नँद घर परियोजना रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स पारक, हितेश साहू, लोमश, चंद्रकांत और प्रियंका पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट