गरियाबंद

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में प्री बीएड अभ्यर्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन
29-May-2022 4:42 PM
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में प्री बीएड अभ्यर्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई।
नवापारा नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा लिए जाने वाले प्री. बी.एड. परीक्षा के लिए निशुल्क गाइडलाइन कक्षा का आरंभ 25 मई बुधवार से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा गावरी के निर्देशन में किया गया है। आयोजन के प्रथम दिवस में प्री बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक सावधानियों एवं तैयारियों के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु जैसे प्री बीएड परीक्षा पद्धति क्या है प्री बीएड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? परीक्षा हॉल में ओएमआर शीट में गलती करने से कैसे बचें? प्रश्नों को हल करने के क्रम क्या रखें। प्री बीएड परीक्षा के बाद की प्रक्रिया क्या होगी और प्री  बीएड सिलेबस में दिए गए विषय वस्तुओं की की गहन जानकारी महाविद्यालय शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक लोमश कुमार साहू के द्वारा विस्तृत रूप से दिया गया। 

जानकारी के अनुसार इस मार्गदर्शन क्लास में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 105 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया हुआ है एवं वे इस कक्षा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। इस प्रकार की कक्षा की आयोजन के उद्देश्य के संबंध में संस्था के प्रमुख प्राचार्य डॉ शोभा गावरी ने बताया कि बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिन्हें प्री बीएड परीक्षा के संबंध में संपूर्ण जानकारी नहीं होती इसके चलते हुए प्रवेश से वंचित हो जाते हैं और उनका साल व्यर्थ चला जाता है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि इस प्रकार के परीक्षा में आने वाली समस्याओं का समाधान हम अभ्यर्थियों को दें जिससे वे अच्छे अंक लाकर इस प्रकार की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें। 

इसीलिए हमने इस कक्षा को पूर्ण रूप से निशुल्क रखा है जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस कक्षा के माध्यम से लाभान्वित हो। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा ने भी इस प्रकार के पहल को सराहनीय कहा एवं आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित  किये। विदित हो कि यह कक्षा आगामी 10 जून तक नियमित रूप से संचालित होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को प्री बीएड सिलेबस संबंधित सभी विषय वस्तुओं का विस्तृत अध्यापन शिक्षा संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हेमलता साहू, सहायक प्राध्यापक लोमस कुमार साहू ,चंद्रहास साहू के द्वारा कराया जाएगा।

इस आयोजन में शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक विजय सिंह राजपूत, सारिका साहू, तरुण साहू, अखिलेश शर्मा , नैना पहाडिय़ा, संतोष शर्मा एवं तकनीकी सहायक ज्ञान प्रकाश साहू विशेष रुप से सहयोग प्रदान कर रहे है।
 


अन्य पोस्ट