गरियाबंद

धर्म गुरुओं पर अभद्र टिप्पणी,जैन समाज ने की कार्रवाई की मांग
28-May-2022 5:57 PM
धर्म गुरुओं पर अभद्र टिप्पणी,जैन समाज ने की कार्रवाई की मांग

नवापारा-राजिम, 28 मई। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के धर्म गुरुओं पर कथित रूप से की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा एवं उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को सकल जैन समाज के पदाधिकारी व गुरु भक्त परिवार के सभी सदस्य जैन भवन के पास एकत्र होकर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के संगवारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश पहाडिय़ा, डॉ. राजेन्द्र गदिया, किशोर सिंघई, शेखर बाफना, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी, सुमित जैन, राकेश जैन अनिल जैन, नवल किशोर, अभिजीत, सोनल, संजय सिंघई, रमेश चौधरी, आलोक पहाडिय़ा, मनीष जैन, संजय बंगानी, मधु तरुण बाफना सहित नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, सौरभ जैन, आलोक जैन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट