गरियाबंद

अभद्र टिप्पणी, जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
28-May-2022 5:52 PM
अभद्र टिप्पणी, जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 28 मई।
जैन धर्मगुरुओं एवं समाज के बारे में अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने से आक्रोशित जैन समाज के द्वारा ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

जैन समाज द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि 25 मई 2022 को आदिवासी समाज के आह्वान पर ग्राम तूएगोंदी, थाना गुंडरदेही, जिला बालोद, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था, इसी दरमियान आयोजित खुले मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र, अनर्गल एवं बहुत ही घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया है।

ललित पारख, अरविंद भाई खिलोसिया, मनीष पारख, हरीश भाई ठक्कर, नीलेश पारख, विकास पारख, अंकित भंडारी, हिर्तेश जैन, सुमित पारख, शुभम पारख, उज्जवल खिलोसिया, हर्षित जैन, सौमिल जैन, शौर्य जैन, सूरज पारख, मीना जैन, संतोष पारख, कोकिला जैन, आभा पारख, पूजा जैन, रैनू जैन, नीतू जैन आदि उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट