गरियाबंद

फिट गवर्नमेंट एम्पलाई के तहत जांच अभियान
28-May-2022 4:00 PM
फिट गवर्नमेंट एम्पलाई  के तहत जांच अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के निर्देश पर फिट गवर्नमेंट एम्पलाई कैम्पेन के तहत शासकीय कार्यालय में गैर संचार रोग स्क्रीनिंग नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम डॉक्टर द्वारा सघन दौरा कर बीपी, शुगर तथा ओरल कैंसर की जांच किया गया। 

जांच अभियान के दौरान डॉक्टर टीम द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के अलावा नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, जिला सहकारी बैंक, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, शासकीय कॉलेज कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, कृषि उपज मंडी कार्यालय, पशु चिकित्सालय आदि संस्थानों में पहुंच कर वहां पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों का स्क्रीनिंग जांच की गई।

जांच टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू, दंत चिकित्सक डॉ. प्रज्ञा लोधी, एलएच व्ही लता यदु, पर्यवेक्षक शिखारानी देवनाथ, मीना मन्ना, आरएचओ मनोज साहू, महेंद्र दीवान, कुंवर, गिरधारी आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट