गरियाबंद

अमित बघेल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 मई। जैन धर्मगुरुओं एवं समाज के बारे में अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आक्रोशित दिगंबर एवं श्वेतंाबर जैन समाज के लोगो ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर क्रांति सेना के नेता अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
सकल जैन समाज के लोगों ने सदर रोड स्थित जैन मंदिर से गांधी चौक स्थित जैन मंदिर पहुंचे। वहंा से रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग सदर रोड, महावीर चौक, गंजरोड होते हुए तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंचे। जहां तहसीलदार श्रीमती रीमा मरकाम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही थाना गोबरा नवापारा में एफआईआर दर्ज करने की मंाग की। टीआई सत्येन्द्र श्याम ने आवेदन लेने के बाद कहा कि यह मुहिम प्रदेश स्तरीय चल रही है। जहां भी एक जगह एफआईआर दर्ज हो जायेगी, सारे दस्तावेज वहंा भेज दिए जाएंगे और वहीं से कार्यवाही प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य स्थानों पर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से चर्चा कर यहां एफआईआर दर्ज की जायेगी।
नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि बालोद में अमित बघेल के द्वारा एक सार्वजनिक मंच से समाज विशेष के साधु संत, मुनियों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति के विरूध्द है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं एवं राज्य शासन के जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि उक्त व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर सकल जैन समाज के सभी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित लगभग 500 से अधिक सामाजिकजन उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से किशोर जैन, सुरित जैन, संजय सिंघई, रमेश चौधरी, मनीष जैन, अखिलेश जैन, अशोक गोलछा, अशोक गंगवाल, हेमराज पारख, डॅा. राजेन्द्र गदिया, संजय बंगानी, नगरपालिका सभापति अजय कोचर, पार्षद मधु बाफना एवं दिनेश सांखला, शेखर बाफना, गौतम पारख, सुशील सिंघई, आकाश गंगवाल, विनय सिंघई, लिलेश पारख, संजय पारख, शैलेष सिंघई, नीलम जैन, आकाश जैन, अतुल जैन, प्रभात जैन, पंकज जैन, सुनील बंगानी, सौरभ जैन, मुकेश जैन, रविन्द्र सिंघई, सुशील पारख, अंबर सिंघई, रमेश रांवका, मनीष चौधरी, पंकज पारख, अंकित गोलछा, अनिल जैन आदि शामिल थे।