गरियाबंद

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 11 माह बाद बंदी
25-May-2022 4:39 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 11 माह बाद बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मई। कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार  आरोपी को 11 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के खरहरी का है, जहां के प्रार्थी ललित सिन्हा (51) ने जुलाई .2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी धर्मेंद्र नेताम निवासी कोसमी थाना छुरा द्वारा इनकी पुत्री व एक अन्य रिश्तेदार के कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों रु. की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली गरियाबंद के कार्यवाहक थाना प्रभारी सउनि प्रहलाद ठाकुर द्वारा टीम गठित कर  थाना क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया। जिसके सूचना के आधार  पर घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट